Bihar Pension EKyc Kaise Kare 2025: नमस्कार दोस्तों यदि आप बिहार के रहने वाले एक पेंशनधारी है तो आपके लिए काफी बड़ी अपडेट निकल कर आ रही है बिहार में जितने भी प्रकार की पेंशनधारी है उन्हें साल में एक बार E-KYC करवाना जरूरी किया जाता है इसलिए हम आपको विस्तार से इस लेख में Bihar Pension EKyc Kaise Kare 2025 के पूरी जानकारी प्रदान करेंगे
आपको बता दें Bihar Pension EKyc Kaise Kare 2025 इसके लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा और ऑनलाइन माध्यम से ही आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं जिसकी पूरी जानकारी नीचे बताई गई है साथ ही इस लेख के अंत में सभी महत्वपूर्ण लिंक उपलब्ध कराई जाएगी जहां से आप Bihar Pension EKyc Kaise करेंगे जिसकी सारा लिंक उपलब्ध हो जाएगी
Bihar Pension EKyc Kaise Kare 2025-Overall
पोस्ट का नाम | Bihar Pension EKyc Kaise Kare 2025 |
पोस्ट का प्रकार | सरकारी योजना |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन |
E-KYC कौन कर सकता है | जिनका पेंशन आता है |
योजना का लाभ ? | जो KYC करवाएंगे उनको ही पेंशन का लाभ दिया जायेगा |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click Here |
बिहार पेंशनधारी E-Kyc ऐसे करें वरना पेंशन बंद होगा आवेदन शुरू-Bihar Pension EKyc Kaise Kare 2025
हमारे इस लेख को पढ़ने वाले बिहार के सभी पेंशन धारियों को हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत करते हैं और उन्हें बिहार सरकार से किसी भी प्रकार की पेंशन प्राप्त होती है तो हम आपको बता दें कि Bihar Pension EKyc Kaise Kare 2025 आपको पेंशन का लाभ लेना है तो साल में एक बार ईकेवाईसी करवाना होगा वरना आपका पेंशन आना बंद हो सकता है फिलहाल 2025 के लिए ईकेवाईसी होने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसकी पूरी जानकारी इस लेख में प्रदान की जाएगी
बिहार पेंशन E-Kyc क्या होता है?
बिहार सरकार द्वारा जितने भी लोगों को पेंशन दी जाती है उन्हें साल में एक बार EKyc करवाना जरूरी होता है क्योंकि सरकार को यह पता चले कि जिन को पेंशन देना है वह व्यक्ति जीवित है या उनकी मृत्यु हो चुकी है अगर आपकी वैसे नहीं करवाएंगे तो सरकार को लगेगा कि आप की मृत्यु हो चुकी है और सरकार आपको पेंशन की पैसा आपके खाते में भेजना बंद कर देगी
इन बातों को रखें खास ध्यान-Bihar Pension EKyc Kaise Kare 2025?
दोस्तों Bihar Pension EKyc Kaise Kare 2025 से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी नीचे प्रदान की गई है जिससे आपको खास रूप से ध्यान रखना है
आपको बता दें कि बिहार में रहने वाले सभी प्रकार के पेंशनधारियों को E-Kyc करवाना जरूरी होगा वरना पेंशन का लाभ नहीं दिए जाएंगे
हमारे सभी पेंशनभोगी आसानी से अपना E-Kyc किसी जन सेवा केंद्र या फिर अपने CSC Id के जरिए भी कर सकते हैं या नहीं तो आप अपने ब्लॉक में जाकर भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं
वहीं दूसरी तरफ हम अपने सभी जन सेवा केंद्र संचालकों को बताना चाहते हैं कि यदि आपको अपने ग्राहकों का ईकेवाईसी करने में किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है तो आप रात के समय लाभार्थियों का ईकेवाईसी करें जिस से कम समस्या उत्पन्न होगी और हमेशा मोज़िला फायरफॉक्स का प्रयोग करें क्रोम ब्राउज़र में आपको काफी सारे समस्याएं आ सकते हैं
ऊपर बताई गई सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए अगर आप E-Kyc करते हैं तो आपको किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं उत्पन्न होगी
आवश्यक दस्तावेज-Bihar Pension E-Kyc Kaise Kare 2025?
लाभार्थी का आधार कार्ड/ लाभार्थी सख्या/ अकाउंट नंबर
लाभार्थी की बायो मेट्रिक सत्यापन
आधार कार्ड जन्म तिथि
मोबाइल नंबर आदि
Bihar Pension E-Kyc Kaise Kare 2025 ?
हमारे बिहार के सभी लाभार्थी जो किसी भी प्रकार की पेंशन का लाभ लेते हैं तो उन्हें नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करके अपना KYC पूरा करवा सकते हैं
स्टेप-1 CSC/जन सेवा केंद्र से कैसे करें अपना E-Kyc
- आप सभी पेंशनधारी जो अपना E-Kyc करवाना चाहते हैं और आपके पास CSC Id नहीं है तो आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाएंगे और सबसे पहले आपको अपना आधार कार्ड अपने साथ रख लेना हैजन सेवा केंद्र से यानि की CSC से ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले eLabharthi के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
- अब दिए गए e Labharthi Link 2 (For CSC Login) या e Labharthi Link 3 (For CSC Login) के लिंक पर क्लीक करना होगा
- अब अपने CSC के Login Id से लॉग इन करना होगा अब आपके सामने ई लाभार्थी पेंशन ई केवाईसी ऑनलाइन डैशबोर्ड आएगा
- अब लाभार्थी का आधार कार्ड/ लाभार्थी सख्या/ अकाउंट नंबर डालकर Search के आप्शन पर क्लीक करना होगा
- अब आपके सामने लाभार्थी का जानकारी आएगा अब लाभार्थी का आधार पर दिए गए जन्म तिथि का केवल वर्ष, वार्ड नंबर, मोबाइल नंबर डालकर अपने Bio metric Device का चयन कर लाभार्थी का Biometric Authentication करा ले
- अब डिस्प्ले पर लाभार्थी का पूरा डिटेल्स दिखाई देगा अब Demographic Authentication के आप्शन पर क्लीक करे सबसे सहले लाभार्थी का Demographic Authentic कर ले
- Demographic Auth. पर क्लिक करने के बाद अब पेज प्रीव्यू दिखाया जाएगा और नीचे में बायोमेट्रिक डिवाइस का नाम दिखेगा उसे पर क्लिक करना है और Capture Biometric Data पर क्लिक करना है
- अब फिर से लाभार्थी का आधार कार्ड/ लाभार्थी सख्या/ अकाउंट नंबर डालकर Serach के आप्शन पर क्लीक कर CSC से Rs5 का पेमेंट कर दे
- लाभार्थी का ई लाभार्थी पेंशन ई केवाईसी ऑनलाइन पूरा हो जायेगा |
- और इसके बाद उसका प्राप्ति रसीद के रूप में इसीको उनको प्रिंट कर के दे देना होगा
- अब लाभार्थी का बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण करने के बाद यह एक वर्ष के लिए मान्य होगा। एक साल बाद लाभार्थी का ई-केवाईसी ऑनलाइन करवाना होगा।
Bihar Pension EKyc Status Check : बिहार ई लाभार्थी पेंशन ई केवाईसी आवेदन स्थिति चेक कैसे करे
ई लाभार्थी पेंशन ई केवाईसी आवेदन स्थिति चेक जन सेवा केंद्र या प्रखंड कार्यालय से ऑनलाइन किया जा सकता है
- जन सेवा केंद्र से यानि की CSC से ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले eLabharthi के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
- अब दिए गए e Labharthi Link 2 (For CSC Login) या e Labharthi Link 3 (For CSC Login) के लिंक पर क्लीक करना होगा
अब अपने CSC के Login Id से लॉग इन करना होगा अब आपके सामने ई लाभार्थी पेंशन ई केवाईसी ऑनलाइन डैशबोर्ड आएगा
अब लाभार्थी का आधार कार्ड/ लाभार्थी सख्या/ अकाउंट नंबर डालकर Serach के आप्शन पर क्लीक करना होगा
अब लाभार्थी का पूरा विवरण डिस्प्ले पर दिखाई देगा। यदि Demographic Authentication के साथ-साथ Biometric Authentication स्थिति Success दिखा रही है. तो इसका मतलब है कि लाभार्थी पेंशन ई केवाईसी पूरा हो गया है
Important Link
e Labharthi Pension eKyc | Link 2 || Link 3 |
e Labharthi eKyc Status Click Here | Click Here |
e Labharthi eKyc Receipt Download | Click Here |
Pension Statement Report | Click Here |
Official Website | Click Here |
निष्कर्ष- आप इस प्रकार Bihar Pension EKyc Kaise Kare 2025 जिसकी पूरी जानकारी हमने इस लेख में सरल और आसान भाषा में समझाने की कोशिश किया मैं आशा करता हूं यह लेखा को काफी पसंद आया होगा पसंदा होगा तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें कमेंट करके अवश्य बताएं धन्यवाद
FAQs-Bihar Pension EKyc Kaise Kare 2025 ?
Bihar Pension EKyc Official website Link?
https://elabharthi.bih.nic.in/
Required Documents for Bihar Pension EKyc ?
Aadhar Card,Mobile Number
आवश्यक सूचना:- अगर आप इस प्रकार के और भी केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सभी योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हर रेगुलर हमारे वेबसाइट WWW.COOLPROCESS.IN को भी जीत करें ताकि आने वाले सभी प्रकार की जानकारी आप तक पहुंचती है
आप हमारे साथ नीचे दिए गए सोशल मीडिया के जरिए जुड़ सकते हैं जो 24 × 7 हमारे टीम आपकी मदद करेगी
Join Job and News Update Social Media |
Telegram | Youtube |
Website Facebook |
Leave a Comment