CRCS Sahara Refund online portal : मंगलवार (जुलाई 18, 2023) सहारा के 10 करोड़ निवेशकों के लिए बड़ा दिन है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहारा रिफंड पोर्टल आज लॉन्च करेंगे. इस पोर्टल के लॉन्च होने के बाद सहारा निवेशक अपने पैसे का दावा कर सकते हैं और इसके साथ ही रिफंड की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. अगर आपके पास भी सहारा में पैसा है और आप पैसा पाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। लेकिन ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखनी होगी |
CRCS Sahara Refund online portal : जिसकी सारी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है, अगर आप भी सहारा से पैसा रिफंड पाना चाहते हैं और इसके लिए Sahara Refund Online आवेदन करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार हो सकती है। क्योंकि हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जो कि सहारा के केंद्रीय रजिस्ट्रार हैं, उन्होंने सहारा निवेशकों को करीब ₹5000 करोड़ रुपए रिफंड करने के जारी किया है। सहारा रिफंड ऑनलाइन आवेदन करने के तरीके के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
CRCS Sahara Refund online portal – एक नजर में
Company name |
Sahara india (सहारा इंडिया ) |
Portal name | CRCS Sahara Refund Portal |
पोस्ट का नाम | CRCS Sahara Refund online portal |
पोस्ट का प्रकार | Sahara refund online |
Portal launch date | 18-07-2023 at (11:00 am) |
Refund Online Start ? | 18-07-202 |
Last Date | Not decided |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click here |
Short information | CRCS Sahara Refund online portal : मंगलवार (जुलाई 18, 2023) सहारा के 10 करोड़ निवेशकों के लिए बड़ा दिन है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहारा रिफंड पोर्टल आज लॉन्च करेंगे. इस पोर्टल के लॉन्च होने के बाद सहारा निवेशक अपने पैसे का दावा कर सकते हैं और इसके साथ ही रिफंड की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. अगर आपके पास भी सहारा में पैसा है और आप पैसा पाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। लेकिन ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखनी होगी |
CRCS Sahara Refund online portal News
CRCS Sahara Refund online portal : केंद्रीय मंत्री और सहकारिता विभाग केंद्रीय रजिस्ट्रार श्री अमित शाह जी के द्वारा आज यानी कि 18 जुलाई 2023 को सुबह 11:00 बजे Sahara Refund Online करने के लिए पोर्टल लॉन्च किया किया किया गया है. इस पोर्टल के माध्यम से सहारा निवेशक अपनी रिफंड के लिए Sahara Refund Online आवेदन कर सकते हैं. सहारा निवेशकों को करीब ₹5000 करोड़ रुपए रिफंड करने के जारी किया है |
अगर आपकी भी जमा पूंजी सहारा समूहों में फंसी है तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस पोर्टल के जरिए सहारा के निवेशकों को अपना पैसा वापस पाने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी. जिसकी सारी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है, अगर आप भी सहारा से पैसा रिफंड पाना चाहते हैं और इसके लिए Sahara Refund Online आवेदन करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार हो सकती है |
CRCS Sahara Refund online portal क्या है
Sahara Refund (CRCS Sahara) Portal उन निवेशकों के लिए लॉन्च किया गया है, जिन्होंने वर्षों पहले सहारा योजनाओं में निवेश किया है और अपना कार्यकाल पूरा कर लिया है, लेकिन उन्हें अपना पैसा वापस नहीं मिला है। यह पोर्टल सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार लॉन्च किया गया है, जिसमें सरकार को दिसंबर से पहले निवेशकों का पैसा लौटाने को कहा गया है |
इस पोर्टल पर सहारा के निवेशकों को अपना पैसा वापस पाने की प्रक्रिया की पूरी जानकारी मिलेगी। इस पोर्टल के जरिए सरकार की कोशिश निवेशकों को पारदर्शी तरीके से पैसा लौटाने की है. बता दें, 29 मार्च 2023 को सहकारिता मंत्रालय की ओर से सहारा निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए अर्जी दाखिल की गई थी. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल रजिस्ट्रार को सहारा-सेबी रिफंड अकाउंट से पांच हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर करने को कहा था, जिसके बाद पैसे रिफंड करने के लिए यह पोर्टल लॉन्च किया गया है |
CRCS Sahara Refund online किनको मिलेगा : सहारा के इन निवेशकों को ही फिलहाल पैसा रिफंड मिलेगा
CRCS Sahara Refund online portal सहारा समूह के निवेशक जिन्होंने सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में निवेश किया है। उन निवेशकों को पैसा वापस दिया जाएगा. वैसे तमाम सहारा समूह के निवेशक जिनकी मैच्योरिटी डेट पूरी हो गई है रिफंड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
क्रम संख्या | सहारा समूह |
01 | Sahara Credit Cooperative Society Ltd |
02 | Saharayan Universal Multipurpose Society Ltd |
03 |
Humara India Credit Cooperative Society Ltd |
04 | Stars Multipurpose Cooperative Society Ltd |
Required Documents for CRCS Sahara Refund online portal : Documents Required ?
आप सभी निवेशकों को अपना पैसा वापस लेने के लिए नीचे बताए गए सभी आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति करनी होगी ह
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का पैन कार्ड
- आवेदक का बैंक खाता पासबुक
- सहारा इंडिया में जमा हुई पासबुक
उपरोक्त सभी दस्तावेजों की पूर्ति करके आप अपना पैसा प्राप्त कर सकते हैं
How to Apply Online For CRCS Sahara Refund online portal: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन ?
सहारा रिफंड ऑनलाइन
प्रक्रिया को पूरा करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें –
- सहारा के आधिकारिक वेबसाइट CRCS Sahara Refund Portal पर जाएं। वहां आपको “आवेदन करें” या “रिफंड के लिए आवेदन करें” जैसा विकल्प मिलेगा।
- आवेदन फॉर्म को भरें। आपको अपना पूरा नाम, पता, सहारा खाता विवरण, पैन कार्ड नंबर, ईमेल आईडी, आदि प्रदान करने की आवश्यकता होगी। फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी सत्यापित करें और सही दर्ज करें।
- अपनी आवश्यक दस्तावेज़ों की सत्यापना करें। आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण और किसी भी अन्य आवश्यक दस्तावेज़ की सत्यापना करने की आवश्यकता होगी।
- सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में अपलोड करें। इसे सुनिश्चित करें कि आपने सभी दस्तावेज़ों को सुरक्षित रूप से संग्रहीत किया है।
- एप्लीकेशन को सबमिट करें। सबमिट करने के बाद, आपको एक आवेदन संख्या या प्राप्ति पुष्टिकरण मिलेगा। यह आपके आवेदन की पुष्टि करेगा।
- आपके आवेदन को संबंधित सहारा विभाग द्वारा समीक्षा किया जाएगा। इस प्रक्रिया में कुछ समय लग सकता है। आप निरंतर अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं।
- Sahara Refund Online की राशि आपके निर्धारित बैंक खाते में सीधे क्रेडिट की जाएगी। इसके बारे में आपको ईमेल या संदेश के माध्यम से सूचित किया जाएगा
IMPORTANT NOTICE
सुचना – यह पोर्टल उपयोगकर्ता अनुकूल, प्रभावशाली और पारदर्शी है और पूरी प्रक्रिया डिजिटल है । सहकारिता मंत्रालय की वेबसाइट https://cooperation.gov.in. के माध्यम से इस पोर्टल पर पहुंचा जा सकता है । इन समितियों के प्रामाणिक जमाकर्ता इस पोर्टल पर लॉगइन करके पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन प्रपत्र को भरकर और अपेक्षित दस्तावेजों को अपलोड करके अपना दावा प्रस्तुत कर सकते हैं । जमाकर्ताओं से अनुरोध है कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके पास अपने दावों और जमा के साक्ष्य के रूप में अपेक्षित दस्तावेज सहित आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर और बैंक खाता है । आवेदन जमा करने के 30 दिनों के भीतर सहारा समूह की सहकारी समितियों द्वारा आवेदन का सत्यापन किया जाएगा । SMS/पोर्टल के माध्यम से 15 दिनों की भीतर, अर्थात् ऑनलाइन दावा प्रस्तुत करने के 45 दिनों के भीतर निर्णय संसूचित कर दिया जाएगा। जमाकर्ताओं से अनुरोध है कि वे सभी चार समितियों से संबंधित सभी दावों को एक ही दावा आवेदन पत्र में प्रस्तुत करें। केवल पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज किए दावों पर ही विचार किया जाएगा । दावा प्रस्तुत करने के लिए कोई शुल्क नहीं है। किसी भी तकनीकी समस्या हेतु आप दिए गए समिति के टोल फ्री नंबरों ( 1800 103 6891 / 1800 103 6893 ) पर संपर्क करें।
CRCS Sahara Refund online portal Important Link | |
CRCS Sahara refund online portal | Click Here |
Check official notice | Click Here |
User manual |
Click Here |
Official Website | Click Here |
Join whatsapp group (coolprocess) | Click Here |
Join telegram group (coolprocess) | Click Here |
Join Facebook group (coolprocess) | Click Here |
FAQs- CRCS Sahara Refund online portal
निष्कर्ष-
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Whatsapp, Facebook और अन्य Social Media पर जरुर शेयर करे अपना कीमती समय निकालकर इस आर्टिकल को पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो |
Thank You
Leave a Comment